Table of Content
इरफ़ान खान इस वक़्त लन्दन में अपनी बिमारी का इलाज करा रहे है जिसके चलते वो अपनी फिल्म " ब्लैकमेल" का प्रमोशन नहीं कर पा रहे है और ऐसी मुश्किल घडी में आज पूरा बॉलीवुड इरफ़ान के साथ खड़ा है हर कोई उनके लिए दुआ मांग रहा है | वही बॉलीवुड के तीन खान सलमान ,शाहरुख़ और आमिर तीनो ने जिम्मा उठाया है इरफ़ान की मदद करने का | दरअसल ये तीनो खान इरफ़ान की फिल्म " ब्लैकमेल" का प्रमोशन करेंगे | और ये बात खुद फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने बताई है |

अगर आप को याद हो तो अभिनव देव ने आमिर खान की फिल्म " डेली बेली " को डायरेक्ट किया था और अब उन्होंने तय किया है की वो इन तीनो खान के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे और इस के बाद ये तीनो खान इस फिल्म का प्रमोशन करेंगे |
अगर अभिनव की ये मेहनत रंग लायी तो कई सालो बाद ये पहला मौका होगा जब सलमान ,शाहरुख़ और आमिर एक साथ नज़र आयेंगे | इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ एक कॉमेडी कम थ्रिलर ड्रामा है जिसमें एक पति को ये जानकर बहुत बड़ा झटका लगता है कि उसकी बीबी उसे धोखा दे रही है। इसके बाद वो अपनी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करने की योजना बनाता है। इरफ़ान की ये फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है |
खैर अगर ऐसा हुआ तो ये तीनो खान बॉलीवुड में एक बार फिर अपनी दरियादिली का सुबूत देंगे |
.webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)








